Oppo reno11 5G: OPPO का धमाकेदार फोन Oppo reno 115G Reno Seriesका सबसे सस्ता Latest phone

Oppo reno11 5G: General overview

वैसे तो भारतीय बाजारों में एक से एक बढ़कर नई टेक्नोलॉजी के मोबाइल उपलब्ध हो गए हैं लेकिन Oppo Company के इस 5g फोनOppo reno11 की बात कुछ और है आपको इस फोन के अंदर बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स और आकर्षक लुक देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का एक शानदार Ultra Clear vice टेक्नोलॉजी के साथ Rear कैमरा मिल जाएगा तो आईए देखते हैं इस फोन के शानदार फीचर्स के बारे में-

ओप्पो रेनो 11 5G Phone

Oppo reno11 5G: oppo के इस नए Advanced Technology फोन की हम बात करें तो इसमें बहुत सारे टेक्नोलॉजी आपको देखने को मिल जाएंगे जैसे कि इसमें 6.7 इंच की120Hz refresh rate punch hole display के साथ में देखने को मिलती है Dual sim साथ आने वाला या फोन Mediatek Dimensity 7050 chipset Octacore 2.6 GHz processor के साथ आता है औरAndroid v14 पर काम करता है|50 मेगापिक्सल प्लस +32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल Triple Rear कैमरा के साथ और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ उपस्थित हो या 5000 एमएच बैटरी और फास्ट चार्जिंग 67 वाट चार्जर के साथ उपस्थित है|8GB RAM और 128GB ROM Storage साथ 8GB और 256 जीबी वेरिएंट के साथ भी यह फोन उपलब्ध है|

Oppo reno11 phone’s Display

Oppo reno11 5G: ओप्पो कंपनी मोबाइल फोन के सेगमेंट में अपने Curved Display और शानदार Refresh rate के लिए जानी जाती है इस 5G फोन में मोबाइल डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 6.7 इंच काPunvh Hole Display है जिसका रिफ्रेश रेट120HZ का है जो आपके फोन को एकबहुत हीAttractive look देता है|

बैटरी और चार्जर

Oppo reno11 5G: फोन की दमदार बैटरी और पावरफुल चार्ज आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है| साथ ही साथ बहुत फास्ट चार्जिंग के साथ बैकअप देने वाला 5000 एमएच बैटरी के साथ उपस्थित फोन 67 वाट चार्जर के साथ 30 से 35 मिनट में आपका फोन को फुल चार्ज कर देता है|

Oppo reno11 5G:

Camera Features

Oppo अन्य कंपनियों की तरह कमरे के लिए बहुत ही प्रसिद्ध माने जाने वाला मोबाइल ब्रांड में से एक है| इस दमदार फोन के कैमरे की बात करें तो बैक साइड में आपको 50MP +32MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है| जिससेआप 4K वीडियो Up to 30 fps का रिकॉर्डिंग कर सकते हैं| Oppo reno11 5G: Sony LAT600 sony AIMX355 जैसे ब्रांडेड OIS टेक्नोलॉजी के लेंस Use किए गए हैं| इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है|

Oppo reno11 5G: परफॉर्मेंस

Oppo reno11 का यह दमदार फोन Mediatek Diemensity 7050 चिपसेट के साथ आता है 2.60 Octa core प्रोसेसर 8GB RAM + 8GB Virtual RAM साथ आने वाला या फोन 128 जीबी और 256 बीबी के दो वेरिएंट में उपस्थित है| इसके अंदर मेमोरी कार्ड हाइब्रिड है यानी कि आप एक सिम और एक मेमोरी कार्ड या फिर दो सिम एक साथ लगा सकते हैं| कनेक्टिविटी की बात करें तो4G/5G VoLTE साथ उपस्थित इस फोन में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है साथ ही साथ WiFi,NFCS C Type वर्जन Oppo reno11 5G: phone में 2.0 IR ब्लास्टर भी देखने को इस फोन में मिल जाता है|

Price In India

Oppo reno11 5G: ओप्पो रेनो 11 सीरीज का यह फोन 8G+128 जीबी तथा 8GB+256 GB के दो वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट की कीमत लगभग सभी प्लेटफार्म पर 29999 रुपए है और दूसरे वेरिएंट की कीमत 32000 के आसपास है|

Availability

सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazom,Flipkart & Chrome जैसी कीमत में ही मिल जाएगा|

अधिक जानकारी के लिएआप अप के वेबसाइट पर जाकर भी इसके Specifications चेक कर सकते हैं

कमियां

जैसा कि अब जितने भी नए फोन देखने को मिल रहे हैं उन सभी phone में आपको एफएम रेडियो का सपोर्ट नहीं मिलेगा और साथ ही साथ 3.5MM हेडफोन जैक भी नहीं मिल रहा है अगर आप ईयर फोन लगा कर के गाने सुना यह वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपको इस फोन में यह समस्या देखने को मिल सकती है क्योंकि इसमें 3.5 MM का जैक सपोर्ट नहीं दिया गया है|

ऐसे ही ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाईट Khabar Informer को फॉलो करे I

telegram channel link – link

If you want to join our whatsapp group link- link

Govt jobs in 2024: वर्ष 2024 मे इन विभागों मे आने वाली है सरकारी नौकरिया

New 5g phone in february 2024 :झमाझम फीचर्स के साथ फरवरी मे लॉन्च होगा IQOO Neo pro

Leave a Comment