Bihar School Teacher 3.0 : बिहार में शिक्षक भर्ती का आवेदन आज से शुरू पदों की संख्या अभी सुनिश्चित नहीं की गई

BPSC Bihar School Teacher 3.0 : बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में आज से यानी की 10 फरवरी से आवेदन शुरू कर दिया गया है इसमें विभिन्न प्राथमिक स्कूल टीचर 1-5,मिडिल स्कूल टीचर6-8, टीजीटी टीचर क्लास 9-10,पीजीटी टीचर क्लास 11-12 की समस्त पदों के लिए 10 फरवरी से आवेदन स्वीकार किए जाने शुरू हो गए हैं पदों की संख्या को अभी सुनिश्चित नहीं किया गया है आवेदन के अनुसार पदों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा पिछली सीटों के अनुसार के अनुसारआगामी सीटों को भी मिलकर समायोजित किया जाएगा बीएससी के द्वारा सीटों का निर्धारण जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा|

Bihar School Teacher 3.0 : में कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

लंबे समय से भर्ती के इंतजार में बैठे सभी अभ्यर्थी जो डिप्लोमा या B.Ed के साथ सीटेट या बिहार STET पास है उन्हें इसमें Bihar School Teacher 3.0 : आवेदन करने का मौका मिल सकता है सीटेट पास अभ्यर्थियों को उनके सर्टिफिकेट के सीरियल नंबर को भी भरना बहुत आवश्यक है अपीयरिंग केअभ्यर्थी इस भर्ती से बाहर हो गए हैं|

आवेदन की आयु सीमा

Bihar School Teacher 3.0 : में प्राथमिक शिक्षकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष टीजीटी-पीजीटी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए40 वर्ष है|

आवेदन शुल्क

Bihar School Teacher 3.0 : में जो आवेदन मांगे गए हैं उसके लिए General / OBC/ Other Stateअभ्यर्थियों की आवेदन शुल्क 750 रुपएऔर ST/SC तथा PHअभ्यर्थियों के लिए ₹200 और महिला अभ्यर्थियों के लिए भी ₹200 का हीआवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है|

Bihar School Teacher 3.0 : बिहार स्कूल टीचर योग्यता

प्राथमिक स्कूल टीचर (1-5)

सीनियर सेकेंडरी 50% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कम से कम सीनियर सेकेंडरी 45% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशनय सीनियर सेकेंडरी में 50% मार्क्स और 4  साल बीएलएड कोर्स या सीनियर सेकेंडरी की 50% मार्क और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(स्पेशल) साथ ही CTET /BTET Paper 1st passed होना चाहिए |

माध्यमिक स्कूल टीचर (6-8)

Middle School teacher कक्षा 6 से 8 के लिए बैचलर डिग्री और साथ में 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या फिर बैचलर या मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ साथ में B.Ed या फिर बैचलर डिग्री कम से कम 45% अंकों के साथ और B.ed या बैचलर डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ और BA B.Ed और B.Sc.B.ed बैचलर डिग्री 50% अंकों के साथ B.Ed (स्पेशल) या मास्टर डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ और 3 साल का B.Ed-M.Ed कोर्स साथ ही साथ इसमें CTET/BTET Paper 2nd  का एग्जाम भी पास होना बहुत ही आवश्यक है|

आवश्यक सूचनाये

बिहार STET/CTETअपीयरिंग कैंडिडेट इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य  नहीं है|

आवेदक को भरने के लिए बीएसईबी यूनिक आईडी नंबरको लिख करके रख लेना है जो कि बिहार STET 2023 रिजल्ट कार्ड नंबर पर होगा 

फॉर्म भरते समय CTET कैंडिडेट अपने सीरियल नंबर को भरेंगे जैसा कि उनके सर्टिफिकेट में दर्शाया गया है|

 आपको यह फॉर्म बीएससी को भेजने की जरूरत नहीं है|

 अत्यधिक जानकारी के लिए आप BPSC 3.0 के नोटिफिकेशन को ऑफिशल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं|

official website LINK-लिंक

telegram channel link – link

ऐसे ही ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाईट Khabar Informer को फॉलो करे I

Leave a Comment